Khan Sir Patna Biography in Hindi (Real Name)

Khan Sir Patna Biography: Khan Sir Patna एक वैसे आम आदमी है जो पेशा से एक शिक्षक है। वर्ष 2020 से 2021 के बिच भारत के छात्रों के साथ साथ भारत के लोगों का भी पसंदीदा शिक्षक बन गए।वैसे तो बहुत से लोग खान सर का वीडियो कही ना कही जरूर देखे होंगे। क्योंकि खान सर का वीडियो होता ही है बहुत फनी और नॉलेजेबल तो आप ने खान सर का वीडियो तो देख ही लिया होगा। लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से खान सर बारे बात करेंगे।

Khan Sir Patna Biography

वैसे तो हम सभी खान सर के वीडियो और उनके यूट्यूब चैनल को बहुत अच्छे से जानते है। Khan Sir को इतना पॉपुलर होने के कारन था। देश में लगे Lockdown जिसके कारन खान सर की ऑफलाइन क्लास बंद हो गया। जिसके बाद से Khan Sir ने Online YouTube पर Class कराने लगे खान सर को छात्रों को पढ़ाने का अंदाज इतना बेहतर था, की इनका सभी वीडियो वायरल होता गया।

जिसके बाद से Facebook, Instagram, Twitter, YouTube Shorts पर इनकी छोटे वीडियो का क्लिप खुद शेयर किया गया, तो इस तरह से खान सर हुए पुरे भारत में पॉपुलर। आज भी खान सर की वीडियो अपलोड होते ही मिलियन में व्यू आ जाता है। इस तरह से खान सर हुए पुरे भारत में पॉपुलर।

Khan Sir Patna Biography

Name Khan Sir
Coaching Name Khan GS Research Centre, Patna
Real Name Faisal Khan (खान सर ने इसकी पुष्टि नहीं की है)
Date Of Birth 1993
Age 28 Years
Birth Place Patna
Home Town Gorakhpur
Nationality Indian
Profession Teacher, YouTube, Application
School Name Not Known
University Name Allahabad University
Qualification B.SC and M.SC
YouTube Channel Name Khan GS Research Centre
Monthly Salary Not Known

Khan Sir Patna Biography Physical Details

Hight 165 CM (Around)
Weight 65Kg (Around)
Hair Colour Black
Eye Colour Black
Shoe Size 7 US

Khan Sir Patna Wife Name – Khan Sir Patna Biography

Khan Sir Wife Name यह बहुत पॉपुलर Question है की Khan Sir का Wife Name क्या है? क्या Khan Sir की शादी हो गई  है? तो आइए जानते है Khan Sir के Wife से जुड़े आपके सवाल का जवाब।

एक जानकारी के अनुसार Khan Sir की अभी शादी नहीं हुआ है, और ना ही Khan Sir की कोई गर्लफ्रेंड है। लेकिन आपको बता दे की उन्होंने पहले ही सगाई कर ली है। साथ ही Khan Sir की सादी मई 2020 में हो जाता लेकिन कोरोना वायरस के कारण उन्होंने अपनी शादी को टाल दिया है। आपको बता दे की Khan Sir जिस लड़की से शादी करने वाले है वह एक डॉक्टर हैं और बनारस हिंदू कॉलेज में पढ़ती हैं।

Khan Sir Patna Education Qualification

खान सर की  एजुकेशन के बात करे तो खान सर अपने पढ़ाई अपनी जन्म भूमि गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से ही की है।

Qualification School College Name
Class 10th Not Known
Class 12th Science (Intermediate) Not Known
B.SC Allahabad University
M.SC Allahabad University

Khan Sir Real Name – Khan Sir Patna Biography

Khan Sir Real Name यह बहुत ज़्यदा पूछे जाने वाला क्वेश्चन है। वैसे तो बहुत से ऐसे नाम है जो इंटरनेट पर अलग-अलग बताया जाता है। लेकिन ये सभी नाम में कितना सच्चाई है यह कोई नहीं जनता। लेकिन कोई बात नहीं मै आपको खान सर की रियल नाम बता रहा हु।

आप ने Khan Sir Real Name Amit Singh और Faisal Khan सुना होगा और अब तो कुछ मीडिया या इंटरनेट पर Khan Sir का Real Name Faisal Khan बतया जाता है। लेकिन इस बात की जानकारी खान सर के द्वारा नहीं दिया गया है। इसीलिए खान सर की Real Name की सही जानकारी नहीं है। लेकिन अगर बात करे Khan Sir Real Name की तो Faisal Khan हो सकता है ये बात मै इसलिए बता रहा हु, क्योंकी हो सकता है इस बात की जानकारी खान सर ने नहीं देना चाहते है

आपको बात दे की जब खान सर से उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने बहुत अच्छा जवाब दिया। अगर आपको कुछ सीखना है तो मेरे कहानी से सीखो, मेरे मेहनत से सीखो नाम में भला क्या रखा है। अंतिम में मै आप सभी से एक बात ही बोलूँगा हमें खान सर से कुछ सीखना है ना की कुछ लोगो के साथ विवाद (Controversy) करना है।

Khan Sir Family Name – Khan Sir Patna Biography

वैसे तो खान सर अपने Family की जानकारी कही भी नहीं दी है। लेकिन कुछ मिले जानकारी के अनुसार खान सर के फॅमिली में चार लोग है। खान सर उनके माता-पिता और खान सर का एक भाई।

Khan Sir Father Name Not Known (Retired Army Officer)
Khan Sir Mother Name Not Known (House Wife)
Khan Sir Brother Name Not Known (Army)

Khan GS Research Centre, Patna – Khan Sir Patna Biography

Khan GS Research Centre यह खान सर कोचिंग का नाम है जो पटना में है। इस कोचिंग का निर्माण जब खान सर पटना आये थे तब इसी नाम से अपना कोचिंग खोले थे, तब इसमें केवल ऑफलाइन क्लास होता था। लेकिन आज के समय में ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों क्लास होता है। ऑफलाइन के माध्यम से एक साथ हजारो छात्र क्लास  करते है।

Khan Sir Patna Classes: खान सर अपना क्लास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीका से पढ़ाते  है।  अगर छात्र  खान सर या Khan GS Research Centre Class में Offline Admission लेना  चाहते है। वे दी गई एड्रेस पर जाकर एडमिशन ले सकते है। Khan Sir Class Address: Kisan Cold Storage Near Sai Mandir Chak Musallahpur, Patna, Bihar.

Khan Sir Patna Online Class: जो छात्र Khan GS Research Centre में ऑनलाइन क्लास करना चाहते है वे खान सर की एक Application (App) जिसका नाम है Khan Sir Official आप इस App को Google Play Store से डाउनलोड कर Khan Sir Patna Online Class Join कर सकते है। इस App में आपको डेमो क्लास भी मिलेगा वैसे तो Khan Sir का क्लास ज्वाइन करने के लिए किसी भी तरह की डेमो क्लास की आवश्कता ही नहीं है।

Khan Sir Patna Online Class Fees Details

Subject Name Fee
Indian Polity रु.200
Map+ Atls+ Globe रु.200
History रु.200
Geography रु.200
World Map रु.200
Biology रु.200
Advance Math रु.99
Math Group D रु.99
Math Foundation Previous रु.399
Railway Special रु.499
Math Test रु.51

Note: The details of the fee paid are subject to change in the future. So please StudentExam.in is not responsible for this.

Khan Sir Patna Income – Khan Sir Patna Biography

खान सर पटना यानि खान सर की Income अनुमानतः तीन जगह से होता है। इसकी जानकारी खान सर के द्वारा नहीं दिया गया है।

  • Offline Class
  • YouTube
  • Online Class (Khan Sir Official App)

Khan Sir Patna Monthly Income From YouTube

सोशल ब्लेड के रिपोर्ट के अनुसार Khan Sir का Monthly Income YouTube से Minimum 23,000 Dollar है। जो भारत के रुपया में लगभग रु.17,04,533/- होगा।

Fact About Khan Sir – Khan Sir Patna Biography

  • खान सर अपने एक वीडियो में बताए है की जब वे IIT का एग्जाम देने गए थे तब वे सोए रह गए जिसके कारन वे अपना एग्जाम नहीं दे पाये।
  • खान सर तीन बार जेल जा चुके है।
  • खान सर कुछ अनाथ आश्रम भी चलाते है, जिन छात्रों का कोई नहीं होता है उनका ये मदद करते है। इस कारण से खान सर को कुछ लोगो के तरफ से धमकी भी मिली।
  • खान सर का सपना था वे बड़े होकर एक आर्मी ऑफिसर बने।
  • खान सर ने जब NDA का एग्जाम दिया थे, तब उन्होंने बहुत अच्छे नंबर से पास हुए लेकिन उनका सिलेक्शन फिजिकल फिटनेस के कारण नहीं हुआ।

Khan Sir Best Friend Name – Khan Sir Patna Biography

खान सर के तीन बेस्ट फ्रेंड्स है जो खान सर की Financial प्रॉब्लम में बहुत मदद किए है। जिनका नाम Sonu, Pawan, Hemant है। खान सर बताते ही की जब वे B.SC कर रहे थे तब उनको financial प्रॉब्लम बहुत ज्यादा आ गया। उस समय उनके तीनो दोस्त ने खान सर की बहुत मदद की। खान सर इस बात की जानकारी Josh Talks के माध्यम से दिए है।

2 thoughts on “Khan Sir Patna Biography in Hindi (Real Name)”

Leave a Comment