Physics Wallah Biography In Hindi

Physics Wallah Biography: Alakh Pandey का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ था। इनके पिता का नाम सतीश पांडे और उनकी माता का नाम रजत पांडे है, और इनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम आदित्य पांडे है।

अलख पाण्डेय एक physics का टीचर है। जिनकी कंपनी एजुकेशन स्टार्ट अप को हाल ही में यूनिकॉर्न का दर्जा मिला है। अलख पाण्डेय के पढ़ाने के अंदाज को लेकर स्टूडेंट्स में काफी प्रचलित हैं। इसी वजह से आज कल Physics Wallah की ही चर्चा है। Student कहते है की Physics Wallah कोई कंपनी नही है इमोशन है। और अलख पांडेय (Alakh Pandey) की कंपनी आज देश की 101 वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है। ये कंपनी पहली एडटेक कंपनी होगी जिसे सीरीज ए फंडिंग के जरिए ही आज यूनिकॉर्न कंपनियों में शामिल होने का मौका मिला हैं।

Physics Wallah biography in hindi

  • नाम – अलख पांडेय
  • अन्य नाम – फिज़िक्स वाला
  • जन्म तिथि – 2 अक्टूबर 1991
  • जन्म स्थान – प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
  • उम्र – 30 वर्ष ( 2022 के अनुसार )
  • लंबाई 5’8″ ( 5 फिट 8 इंच )
  • वजन 75 किलोग्राम
  • आँखों का रंग काला
  • बालों का रंग काला
  • राशि – कन्या राशि
  • नागरिकता – भारतीय
  • माता – रजत पांडेय
  • पिता – सतीश पांडेय
  • बहन -अदिति पांडेय
  • गृहनगर – प्रयागराज
  • स्कूल का नाम – Bishop Johnson School
  • कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम – Harcourt Butler Technical Institue, Kanpur
  • शैक्षणिक योग्यता – B.tech
  • धर्म – हिन्दू
  • जाति – ब्राह्मण
  • पेशा – टीचर
  • प्रसिद्धि – टीचिंग, यूट्यूब- फिज़िक्स वाला
  • कुल संपती – 8000+ करोड़

FAQ:

Q: फिजिक्स वाला कौन है ? (Physics Wallah Biography)

Ans – अलख पांडेय


Q: अलख पाण्डेय की उम्र कितनी है ?

Ans – 30 साल

Q: अलख पाण्डेय की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans – शिवानी दुबे

Q: अलख पाण्डेय net worth?

Ans – 8000+ करोड़

3 thoughts on “Physics Wallah Biography In Hindi”

Leave a Comment