Rinku Singh Biography in Hindi | रिंकू सिंह का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, वाइफ, परिवार, नेटवर्थ, आईपीएल 2023

Rinku Singh: आईपीएल के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर लगातार छक्के मारने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) चर्चा का विषय बने हुये हैं। आज इस लेख में हम आपको रिंकू सिंह का जीवन परिचय बताने जा रहे हैं। यदि आप भी कोलकाता नाईट राईडर्स के इस युवा खिलाडी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढें। इस लेख में रिंकू सिंह के जीवन परिचय के साथ रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर और उनके जन्म, उम्र, परिवार और आईपीएल करियर के बारे में भी आपको बतायेंगे।

रिंकू सिंह बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

रिंकू सिंह का पूरा नामरिंकू खानचंद्र सिंह
रिंकू सिंह का उपनाम रिंकू
रिंकू सिंह का डेट ऑफ बर्थ12 अक्टूबर 1997
रिंकू सिंह का जन्म स्थानअलीगढ़, उत्तर प्रदेश
रिंकू सिंह की उम्र26 साल
रिंकू सिंह का जर्सी नंबर35
रिंकू सिंह के पिता का नामखानचंद्र सिंह
रिंकू सिंह की माता का नामवीना देवी
रिंकू सिंह के भाई का नामजीतू सिंह 
रिंकू सिंह की बहन का नामनेहा सिंह
रिंकू सिंह की वैवाहिक स्थितिअविवाहित
रिंकू सिंह की गर्लफ्रेंड का नामज्ञात नहीं

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का लुक:

रंगसांवला
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 10 इंच
वजन75 किलोग्राम

रिंकू सिंह की शिक्षा (Rinku Singh Education):

परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण रिंकू सिंह ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाये. रिंकू सिंह सिर्फ 9वीं कक्षा तक ही पढ़े हैं. रिंकू को पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में मन लगता था.

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर (Rinku Singh Cricket Carrer):

क्रिकेट खेलने के सपने को जिन्दा रखते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने क्रिकेट खेलना जारी रखा और अपनी कठोर मेहनत के दम पर 5 मार्च 2014 को यूपी की घरेलू टीम में अपना पदापर्ण किया। 16 साल की उम्र में 2014 को उत्तर प्रदेश A कैटेगरी क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला जहां पर उन्होंने 87 गेंदों पर 83 रन बनाए। इनके द्वारा अंडर -16, अंडर -19 और अंडर -23 स्तरों पर उत्तर प्रदेश का और अंडर -19 स्तर पर सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया गया है। माता पिता ने इनको हमेशा ही सपोर्ट किया है जिस कारण की ये यहाँ तक पहुँच पाए हैं। Rinku Singh ने इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

Rinku Singh ने 5 नवम्बर 2016 को रणजी ट्रॉफी के लिए अपना पहला मैच खेला। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में Rinku Singh ने शानदार औसत के साथ 40 मैचों में 2875 राण बनाए और इसी दौरान इन्होने अपना 163 रन का उच्चतम स्कोर भी बनाया। दिल्ली में हुए एक टूर्नामेंट में उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी जीता इसके लिए उनको एक बाइक भी गिफ्ट में मिली थी जिसकी चाबी उन्होंने घर जाकर सीधे उन्होंने अपने पिता को दे दी ताकि वह अब सिलेंडरों की डिलीवरी बाइक से कर पाएं।

रिंकू सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर:

मार्च 2014 में, 16 साल की उम्र में Rinku Singh ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 83 रनों के स्कोर के साथ उस मैच में शीर्ष स्कोरर रहे. रिंकू ने लिस्ट ए क्रिकेट में 55 मैच खेले हैं, जिसमें 93.98 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल मिलाकर 1,844 रन बनाए है. 5 नवंबर 2016 को रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी 2016-17 में उत्तर प्रदेश टीम के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और अपनी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. 

बाद में, Rinku Singh ने विजय हजारे ट्रॉफी 2018 के एक मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 91 रनों की तूफानी पारी खेली. शुरुआत में एक सफेद गेंद के तेज गेंदबाज के रूप में अपना नाम बनाने वाले रिंकू सिंह के लिए 2018-19 रणजी ट्रॉफी ब्रेकआउट सीज़न था, जहां उन्होंने 10 मैचों में 105.88 की औसत से चार शतक और तीन अर्द्धशतक के साथ 953 रन बनाए. वह कुल मिलाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे |

रिंकू सिंह का आईपीएल करियर:

2017 वर्ष Rinku Singh के जीवन का वह साल था जिसे वह कभी भी नहीं भूल पाएंगे, पंजाब की टीम के द्वारा IPL की नीलामी में उन्हें 10 लाख की बेस प्राइज ख़रीदा लेकिन वह बस एक ही मैच खेल पाए। 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा उन्हें 55 लाख रूपये की कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल कर दिया गया। टीम में तो उनका चयन हो गया था लेकिन प्लेइंग 11 में वह अपनी जगह नहीं बना पा रहे थे। परंतु 2022 के IPL में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी खेली लगातार प्लेइंग 11 का हिस्सा वे तब बने जब उन्होंने वर्ष 2018 के आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ 14 गेंदों में 40 रनो की शानदार पारी खेली।

साल 2022 में Rinku Singh को बाकि पिछले सीजन्स के मुकाबले काफी अधिक मौके दिये गये। रिंकू को KKR के द्वारा खेले गये 7 मुकाबलों में टीम में शामिल किया गया था जिसमे की रिंकू सिंह ने 148 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाये।

Rinku Singh IPL Price

सालक्रिकेट फ्रेंचाइजीकीमत (Price)
2023*कोलकाता नाईट राइडर्स55/- लाख रूपये
2022कोलकाता नाईट राइडर्स55/- लाख रूपये
2021कोलकाता नाईट राइडर्स80/- लाख रूपये
2020कोलकाता नाईट राइडर्स80/- लाख रूपये
2019कोलकाता नाईट राइडर्स80/- लाख रूपये
2018कोलकाता नाईट राइडर्स80/- लाख रूपये
2017किंग्स इलेवन पंजाब10/- लाख रूपये

रिंकू सिंह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Rinku Singh International Cricket Career):

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रिंकू सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला. 18 अगस्त 2023 को रिंकू सिंह ने डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया था. हालांकि, उस मैच में रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 21 गेंदों में दो चौके और 3 छक्को की मदद से 38 रन बनाए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. रिंकू सिंह ने अब तक 5 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 208.33 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं |

Read More: Virat Kohli Biography

रिंकू सिंह का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Rinku Singh’s International Debut):

  • टी20I डेब्यू- 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ, डबलिन में
  • वनडे डेब्यू- अभी नहीं
  • टेस्ट डेब्यू- अभी नहीं

रिंकू सिंह की नेटवर्थ (Rinku Singh Net Worth):

रिंकू सिंह का बचपन भले ही भटेहाली में गुजरी हो, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू सिंह की नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना आय करीब 60 लाख रुपये है. रिंकू सिंह को पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब ने 2017 की आईपीएल नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था. 2018 के सीजन में रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 80 लाख रुपये की कीमत अपनी टीम में शामिल किया था. तब से वह केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं. रिंकू को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में केकेआर ने 55 लाख रुपये में खरीदा था और 2023 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया |

Read More: Sara Tendulkar Biography

रिंकू घरेलू क्रिकेट से भी अच्छी कमाई करते हैं. उन्हें फर्स्ट क्लास में प्रति दिन 40,000 रुपये से 60,000 रुपये की फीस मिलती है. रिंकू के होमटाउन अलीगढ़ में एक घर है, जिसकी कीमत लाखों में है. रिंकू सिंह को बाइक चलाना काफी पसंद हैं और उनके पास रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक है. रिंकू ने चार साल पहले अपने परिवारवालों को मारुति सुजुकी की ब्रेजा SUV दिलवाई थी, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है |

  • कुल संपत्ति- 50 करोड़ रुपये
  • आईपीएल सैलरी- 55 लाख रुपये

रिंकू सिंह के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Rinku Singh):

  • रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था. उनके पिता घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे.
  • रिंकू ने 11 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उनके कोच मसूद उल जफर अमीनी ने उन्हें महारानी अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम और अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल में क्रिकेट खेलने का अभ्यास कराया.
  • 2012 में उनका चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 16 टीम में हुआ था.
  • उन्होंने उत्तर प्रदेश अंडर 16 के ट्रायल में 2012 में 154 रन की पारी खेली. उनका चयन यूपी की अंडर-19 टीम में 2013 में हुआ था.
  • रिंकू ने 2013 में विजय हजारे ट्रॉफी में 206 और 154 रन की पारियां खेली. उनका चयन यूपी की रणजी टीम में 2016 में हुआ था.
  • उन्होंने 2014 में सेंट्रल जोन अंडर-19, 2015 में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन XI और 2018 में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष XI का प्रतिनिधित्व किया.
  • इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस के कैंप में चयन हुआ था.
  • 2017 में रिंकू सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. 
  • 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. 

FAQ:

Q.1 रिंकू सिंह कौन हैं?

रिंकू सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.

Q.2 रिंकू सिंह का जन्म कब और कहां हुआ था?

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था |

Q.3 रिंकू सिंह आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

कोलकाता नाइट राइडर्स

Q.4 रिंकू सिंह क्यों प्रसिद्ध हैं?

रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हारा हुआ मैच जिता कर दिया था क्योंकि अंतिम ओवर में KKR को 29 रनो की आवश्यकता थी और इन्होने 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

Q.5 कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा IPL 2023 में रिंकू सिंह को कितने में खरीदा गया था ?

 55/- लाख रूपये

Table of Contents

Leave a Comment